Breaking News

हमसे Immigration Policy में हुईं गलतियां, कनाडा की ट्रूडो सरकार ने मानी अपनी गलती

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की नई इमीग्रेशन पॉलिसी के पीछे के तर्क को समझाया और सिस्टम को प्रबंधित करने में पिछली गलतियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलतियाँ कीं हैं। ट्रूडो ने 7 मिनट के यूट्यूब वीडियो में बताया कि कैसे इमीग्रेशन पॉलिसी में कमजोर लोगों का शोषण किया गया। फर्जी कॉलेजों और बड़ी कंपनियों ने हमारे आव्रजन सिस्टम का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए हम अगले तीन सालों के लिए कनाडा आने वाले इमिग्रेंट्स की संख्या घटा रहे हैं। नई नीति, जिसका उद्देश्य इन मुद्दों को संबोधित करना है, अगले तीन वर्षों में कनाडा में प्रवेश करने वाले स्थायी और अस्थायी दोनों निवासियों की संख्या में महत्वपूर्ण कमी लाएगी।

इसे भी पढ़ें: अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

ट्रूडो सरकार इस समय कनाडा में बड़ी जांच का सामना कर रही है, और अगले साल होने वाले चुनावों से पहले चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी से पीछे चल रही है। ट्रूडो ने आगे चर्चा की कि कैसे कनाडा की आव्रजन प्रणाली इन “बुरे तत्वों” से प्रभावित हुई है, जैसे कि फर्जी कॉलेज और बड़े निगम, जिन्होंने महामारी के बाद श्रमिकों की मांग का फायदा उठाया। उन्होंने बताया कि जबकि आव्रजन प्रणाली श्रमिकों और छात्रों को लाने के लिए डिज़ाइन की गई थी, यह स्पष्ट हो गया कि कुछ लोग लाभ कमाने के लिए प्रणाली का दुरुपयोग कर रहे थे। ट्रूडो ने बताया कि बहुत से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने अपनी आय बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों का इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़ें: Trudeau की विदाई की भविष्यवाणी, इटली के जजों की क्लास, जर्मन चांसलर को बताया मूर्ख, ट्रंप के नए DOGE की तुलना सोनिया के 2004 प्रशासन से क्यों हो रही?

ट्रूडो का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब वो अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। इसके साथ ही तमाम सर्वे साफ साफ उनकी पॉपुलैरिटी के घटते ग्राफ को दर्शा रहे हैं। वर्तमान समय में आवास संकट से लेकर बढ़ती महंगाई और स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे लोगों के निशाने पर ट्रूडो सरकार है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी भी उनकी सरकार पर प्रबंधन की विफलता और कनाडाई नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता न देने का आरोप लगा रही है।

Loading

Back
Messenger