Breaking News

हम भी टैरिफ धमकी का जवाब देंगे, जैसे पहले दिया था…इस्तीफा देते ही ट्रंप से आर-पार के मूड में आए ट्रूडो

20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा लगाया। लेकिन अब वो ग्रेट अमेरिका और ग्रेटर अमेरिका का ख्वाब देख रहे हैं। जिसमें कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना शामिल है। अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में कनाडा पर अपने दावे को सही ठहराते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात पर जोर दिया कि आखिरकार ओटावा पर टैरिफ कैसे लगाया जाएगा और कनाडा से अमेरिका को होने वाले भारी घाटे की ओर ध्यान दिलाया। 

इसे भी पढ़ें: मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा देता, लेकिन…चुनाव के 2 महीने बाद राष्ट्रपति पद की रेस से हटने की जो बाइडेन ने बताई वजह

जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की उस टिप्पणी को खारिज किया, जिसमें ट्रंप ने सुझाव दिया था कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। सीएनएन को इंटरव्यू में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लोग अपने कनाडाई होने पर बेहद गर्व करते है। हम खुद को इस तरह से परिभाषित करते हैं कि हम अमेरिकी नहीं हैं। ट्रंप की ज्यादा टैरिफ की धमकी पर ट्रुडो ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में ट्रंप अपनी टैरिफ धमकी को साकार रूप देते हैं तो हमारी सरकार भी इसका जवाब देगी।

इसे भी पढ़ें: सजा ये कि कोई सजा नहीं…Hush Money Case के दोषी डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर जज ने ये क्या फैसला दे दिया?

गौरतलब है कि ट्रम्प ने दावा किया कि कनाडाई लोगों को यह विचार ‘दिलचस्प’ लगता है। उन्होंने कहा कि कुछ हफ़्ते पहले कनाडा के बारे में यह बहुत दृढ़ता से कहा गया था और लोग हँसे थे और अब वे सभी कह रहे हैं, ठीक है, यह बहुत दिलचस्प है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका कनाडा को प्रति वर्ष 200 और 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहा है, साथ ही यह भी कहा कि अमेरिका में ‘भारी घाटा’ है। उन्होंने कनाडा पर अमेरिका के कार कारोबार का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा लेने का आरोप लगाया।  

Loading

Back
Messenger