Breaking News

भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम से जुड़ा भारत का स्वदेशी मिसाइल सिस्टम, मैक्रों से डिफेंस डील पर मोदी की क्या बात हुई?

भारत ने फ्रांस से पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीएलआर) का परीक्षण करने के लिए कहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद जारी भारत-फ्रांस संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रधान मंत्री ने फ्रांसीसी सेना को पिनाका एमबीएलआर पर करीब से नज़र डालने के लिए आमंत्रित किया था, जिसमें जोर दिया गया था कि फ्रांस द्वारा इस प्रणाली का अधिग्रहण भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों में एक और मील का पत्थर होगा। आपको बता दें कि पिनाका रॉकेट सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी है। ये शुरुआत से लेकर अंत तक भारत में ही बना है। ऐसे में फ्रांस पहला ताकतवर विकसित देश हो सकता है जिसके हाथों में पिनाका रॉकेट सिस्टम होगा। 

इसे भी पढ़ें: UNSC में फ्रांस की तरफ से भारत को वीटो! सदस्यता के लिए अब चीन से भी भिड़ने की तैयारी में मोदी के दोस्त मैक्रों!

यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच संभावित रक्षा सौदे के बारे में रिपोर्टों की पुष्टि करता है। पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का अधिग्रहण एक संभावित ऐतिहासिक पहला कदम होगा जहां भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता भारतीय निर्मित हथियारों का खरीदार बन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के पिनाक रॉकेट लॉन्चर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी। दोनों नेताओं ने न्यायसंगत, शांतिपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्नत बहुपक्षवाद की वकालत की. उन्होंने पश्चिम एशिया, आतंकवाद, यूरोप समेत कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार साझा किये। 

इसे भी पढ़ें: अपने निजी विमान में दोस्त मोदी को उड़ाकर कहां ले गए मैक्रों? मिल गया पुतिन सा एक और यार

भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर भारत के देसी पिनाका का नाम रखा गया। एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते दुश्मन को खाक कर देगा। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागेगा जिसके बाद सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आएगा। भारत में स्वदेशी तौर पर विकसित की गई पिनाका रॉकेट सिस्टम के तीन वैरिएंट हैं। एमके-1, एमके-2, एमके-3 और तीनों के अलग-अलग वैरिएंट हैं। इसकी अधिकतम रेंज 120 किलोमीटर तक है। पलक झपकते ही ये अपने साथ पूरे 72 रॉकेट दाग देता है। इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। पहले वेरिएंट एमके-1 का रेंज 45 किलोमीटर तक है। दूसरे वैरिएंट एमके-2 की रेंज 90 किलोमीटर तक है। तीसरे और सबसे एडवान्सड  वेरिएंट एमके-3 का रेंज 120 किलोमीटर तक है।  
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi  

Loading

Back
Messenger