Breaking News

Chernobyl प्लांट पर अटैक का क्या झूठा दावा कर रहे जेलेंस्की? क्रेमलिन ने कह दी बड़ी बात

तीन सालों से चल रही जंग के बीच ट्रंप की कोशिशों के बाद युद्ध विराम की जगी उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूसी ड्रोन ने रात के समय कीव स्थित चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सुरक्षात्मक आवरण पर हमला किया है। लेकिन अब इस दावे पर रूस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यूक्रेन के इस दावे का खंडन किया कि रूस ने चर्नोबिल परमाणु संयंत्र के बाहरी सुरक्षा आवरण पर ड्रोन से हमला किया है। पेस्कोव ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि परमाणु बुनियादी ढांचे, परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान पर हमला करने जैसी कोई बात ही नहीं है, ऐसा कोई भी दावा सच नहीं है। हमारी सेना ऐसा नहीं करती। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने रात में हमले का दावा इसलिए किया क्योंकि वे वार्ता के माध्यम से युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को विफल करना चाहते थे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के सुलह से नहीं बनेगी बात, रूस ने परमाणु रिएक्टर पर कर दिया अटैक?

जेलेंस्की और संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने कहा कि हालांकि हमले से विकिरण का स्तर नहीं बढ़ा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि ड्रोन हमले से ढांचे को नुकसान पहुंचा और वहां आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 फरवरी के रात दो लोगों को फोन लगाया। पहला फोन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को और दोनों के बीच करीब 90 मिनट तक बातचीत हुई इसके बाद ट्रंप बोले की पुतिन जंग रोकने के लिए बातचीत को तैयार हैं और हम मिलकर इसपर काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी, H1B वीजा, डिफेंस…ट्रंप से मुलाकात के दौरान किन-किन मुद्दों पर मोदी करेंगे बात?

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शांति समझौता करने को कहा है। पेस्कोव ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ऐसे लोग हैं (यूक्रेनी सरकार में) जो बातचीत की प्रक्रिया के किसी भी प्रयास का विरोध करना जारी रखेंगे और यह भी स्पष्ट है कि वे लोग इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने की हर संभव कोशिश करेंगे।

Loading

Back
Messenger