चीन में आए कोरोना के कहर से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। वेटिंग इन शमशान, दवा की किल्लत से लोग परेशान और जा रही है लोगों की जान। लेकिन अब अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट का पता चला है। एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट दूसरे कोरोना वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा है कि ये पिछले बीक्यू.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल ही में कोविड-19 के 40 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन बीए.2 सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.5 ही जिम्मेदार पाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Covid 19 In China: कोरोना के मामलों को लेकर झूठ बोल रहा चीन? WHO ने कहा- सही स्थिति और आंकड़े बताएं, जिससे हम स्टडी कर पाएं
हालांकि कई सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ चीन में बढ़ते कोविड मामलों, संक्रामक बीमारी के बारे में चिंता व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन कई विशेषज्ञ सुपर वैरिएंट, एक्सबीबी.1.5 के दोगुने होने को लेकर चिंतित हैं। एरिक ने दावा किया कि सेंटर ने नए वैरिएंट से जुड़े मामलों में एकदम 1% से 40% तक का उछाल दिखा दिया। अमेरिका में दिसंबर के महीने में इस नए कोरोना वैरिएंट के मामलों में 40% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने चीन से आने वालों के लिए सख्त किए नियम, Covid 19 संक्रमित न होने की रिपोर्ट करनी होगी पेश
XBB.1.5 क्या है
एक्सबीबी1.5 वेरिएंट BQ और XBB की तुलना में अधिक संक्रामक है। इसे ‘सुपर वेरिएंट’ कहा जा रहा है जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने के मामले बढ़ रहे हैं। एक्सबीबी की पहचान पहली बार भारत में अगस्त में हुई थी। यह वहां और साथ ही सिंगापुर में तेजी से हावी हो गया। तब से यह एक्सबीबी1 और एक्सबीबी1.5 सहित सबवैरिएंट्स के एक परिवार में विकसित हुआ है।
4 कारण जिसने इसे बनाया खतरनाक
इम्युन सिस्टम को चकमा देने के मामले में अब तक का सबसे तेज वैरिएंट माना जा रहा है।
इंसान की कोशिकाओं पर हमला करने के मामले में सबसे पावरफुल वैरिएंट है।
ओमिक्रॉन के एक्सबीबी और बीक्यू वैरिएंट की तुलना में फैलने की रफ्तार कई गुणा तेज बताई जा रही है।
इस वैरिएंट के संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक की सबसे तेज।