Breaking News

आपके कोल्ड ड्रिंक का धर्म क्या है? पाकिस्तान के मुल्लाओं ने तोड़ी अहमदिया ब्रांड के मैंगों जूस की बोतलें

कट्टर मुल्क पाकिस्तान में कोला और कोल्ड ड्रिंक का भी एक धर्म है। यदि कोई इस्लाम के प्रमुख स्वरूप के अनुरूप है, तो ठीक है। अन्यथा अहानिकर और प्यास बुझाने वाले, पेय पदार्थों को भी चरमपंथी इस्लामी कट्टरपंथियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है। पाकिस्तान से सामने आए एक दिलचस्प और परेशान करने वाले वीडियो में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के स्वामित्व वाले कोल्ड ड्रिंक पर जुर्माना लगाया गया। एक दशक से अधिक समय से, पाकिस्तान के अग्रणी शीतल पेय निर्माताओं में से एक, शेज़ान पर एशियाई राष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंध और बहिष्कार किया जा रहा है क्योंकि यह एक अहमदी के स्वामित्व वाली कंपनी से संबंधित है। 

इसे भी पढ़ें: अंजू के भारत से पाकिस्तान जाने के बाद सरहदों को लांघ कर लिखी गई एक और प्रेम कहानी, चीनी युवती ने पाकिस्तानी प्रेमी संग निकाह रचाया

1964 में स्थापित कंपनी शेज़ान जूस, शीतल पेय, सिरप, स्क्वैश, जैम, सॉस, केचप, चटनी और अचार बनाती है, जिसमें एक लोकप्रिय आम के स्वाद वाला जूस भी शामिल है जो पाकिस्तानी बच्चों का पसंदीदा है। शेज़ान के ख़िलाफ़ अभियान अक्सर होते रहते हैं और चरमपंथी पेशावर में सामान रखने वाली स्वतंत्र दुकानों और कंपनी की डिलीवरी वैनों और उनके ड्राइवरों को निशाना बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Drone In India: शहबाज शरीफ के करीबी का TV पर कबूलनामा, ड्रोन के जरिए अवैध तरीके से भारत में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान और अहमदिया
सबसे पहले आपको धर्म के आधार पर बने पाकिस्तान के धार्मिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हैं। पाकिस्तान में 95 से 98 प्रतिशत इस्लाम को मानने वाले लोग हैं। यहां के मुसलमान 3 अभिजात में विभाजित हैं जिनमें सुन्नी, शिया और अहमदिया शामिल हैं। आम सुन्नी मुसलमानों का मत हैं कि इस्लाम के अंतर्गत ‘अहमदिया’ वो भटके हुए लोग हैं जिनका इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है और ये अपनी हरकतों से लगातार इस्लाम का नाम खराब कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger