Breaking News

क्या है पोलैंड का Tomb Of The Unknown Soldier? जहां पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पोलैंड की राजधानी वारसॉ में अज्ञात सैनिक की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में पोलैंड पहुंचे और गुरुवार को उनका औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पोलैंड की पहली यात्रा है।  आगमन पर वारसॉ में हवाई अड्डे पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। वारसॉ के एक होटल में पहुंचते ही पीएम मोदी का बच्चों ने स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए।

इसे भी पढ़ें: Ukraine की पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया लीजेंड्री पर्सन, कहा- पीएम मोदी की यात्रा ऐतिहासिक, यह हमें आशा भी देती है

यूक्रेन की अपनी यात्रा से एक दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का दृढ़ता से मानना है कि किसी भी संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं निकाला जा सकता और वह क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है। मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ व्यापक वार्ता करने के बाद यह बात कही। बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-पोलैंड संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील करने का निर्णय लिया। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर, बोले- आपने खत्म किया पीएम मोदी का आत्मविश्वास

दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में, मोदी करीब सात घंटे के लिए कीव में होंगे। वह यूक्रेन की राजधानी के लिए आज शाम एक ट्रेन से रवाना होंगे और इस यात्रा की अवधि करीब 10 घंटे की होगी। मोदी ने टस्क के साथ बातचीत के बाद अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, ‘‘यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का दृढ़ता से मानना है कि युद्ध के मैदान में किसी भी समस्या का समाधान नहीं ढूंढा जा सकता।

 

Loading

Back
Messenger