अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने की घोषणा की है जिसके बाद माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा। बाइडन ने अपनी पार्टी के नेताओं, दानदाताओं और परिवार की ओर से बढ़ते दबाव के बाद आखिरकार चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की और इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया है। जो बाइडन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश ऐसे वक्त की है जब वह जून के अंत में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से उन (बाइडन) पर दौड़ से हटने का दबाव बना रहे थे।
बाइडन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं। डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है।’’ बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा कि ‘‘यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है।’’ बाइडन (81) का यह निर्णय अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है।
जो बाइडन का बयान
बाइडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अमेरिकियों को संदेश देते हुए कहा, ‘‘आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस दौड़ से हट जाऊं और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।’’ हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अपने डेलावेयर निवास पर पृथक-वास में हैं। बाइडन ने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में अपने निर्णय के बारे में अधिक विस्तार से देश को बताएंगे।
इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Republican National Convention में Trump की धाकड़ Speech सुनकर उड़ गये Biden के होश
बाइडन ने कहा, ‘‘अभी के लिए मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे फिर से निर्वाचित होते देखने के लिए इतनी मेहनत की है। मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अमेरिकी लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास और भरोसा जताया है।’’ बाइडन ने अपने पत्र में कहा, ‘‘पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है। आज, अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे मजबूत है। हमने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवा की लागत कम करने और अमेरिकी नागरिकों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करने में ऐतिहासिक निवेश किया है।’’ बाइडन ने कहा कि उनके प्रशासन ने 30 वर्षों में पहला ‘गन सेफ्टी लॉ’ भी पारित किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रशासन ने दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून पारित किया।
राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे पता है कि यह सब आप, अमेरिकी लोगों के बिना नहीं संभव था। हमने साथ मिलकर सदी में एक बार आने वाली महामारी और महामंदी के बाद सबसे खराब आर्थिक संकट पर काबू पाया है। हमने अपने लोकतंत्र की रक्षा की और उसे बचाए रखा है और हमने दुनिया भर में अपने गठबंधन को संवारा और मजबूत किया है।” राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह एक “असाधारण साथी” हैं।
कमला हैरिस की खुशी का ठिकाना नहीं
वहीं बाइडन का समर्थन मिलने से खुश अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन द्वारा डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए उनके नाम की सिफारिश किए जाने से सम्मानित महसूस कर रही हैं। कमला ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति “डोनाल्ड ट्रंप और उनके ‘प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे’ को हराने” के लिए देश को एकजुट करना उनका लक्ष्य है। कमला ने कहा, “मैं राष्ट्रपति का समर्थन पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा मकसद अब राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में जीत हासिल करना है।” हम आपको बता दें कि कमला जनवरी 2021 से उपराष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वह अमेरिका की पहली ऐसी महिला, पहली ऐसी अश्वेत और पहली ऐसी दक्षिण एशियाई मूल की नागरिक हैं जो इस पद पर आसीन हुई हैं।
बाइडन की सिफारिश से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में कमला की दावेदारी को काफी बल मिला है, लेकिन उनके लिए शिकागो में अगले महीने प्रस्तावित ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के दौरान पार्टी प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करना जरूरी है। कमला ने कहा, “मैं राष्ट्रपति के रूप में बाइडन के असाधारण नेतृत्व और हमारे देश की कई दशकों तक सेवा करने के लिए अमेरिका के लोगों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने पूरे देश की यात्रा की और अमेरिकियों से इस महत्वपूर्ण चुनाव में उनके पसंदीदा उम्मीदवार और उससे उनकी अपेक्षाओं के बारे में जाना। कमला ने कहा, “और आने वाले दिनों और हफ्तों में भी मैं यहीं करती रहूंगी। मैं डेमोक्रेटिक पार्टी और हमारे देश को एकजुट करने के लिए, डोनाल्ड ट्रंप और उनके विवादित ‘प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे’ को हराने के लिए वह सब कुछ करूंगी, जो मेरे बस में है… अभी चुनाव में 107 दिन बचे हैं। हम साथ मिलकर लड़ेंगे। हम साथ मिलकर जीतेंगे।”
क्लिंटन दंपति का बयान
हम आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए कमला के नाम की पैरवी की है। क्लिंटन दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हमें हमारे देश के लिए ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से उत्पन्न खतरे से ज्यादा किसी और चीज को लेकर चिंता नहीं हुई।” बयान में कहा गया है, “उन्होंने (ट्रंप) पहले ही दिन से तानाशाह बनने का वादा किया है और ‘सुप्रीम कोर्ट’ के हालिया फैसले से उन्हें संविधान को और अधिक खंडित करने का साहस मिलेगा। अब समय आ गया है कि हम कमला हैरिस को समर्थन दें और उन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करें।”
बराक ओबामा का बयान
दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रतिनिधि सभा की पूर्व ‘स्पीकर’ नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने के राष्ट्रपति जो बाइडन के फैसले की प्रशंसा की है। हालांकि, दोनों नेताओं ने पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का तत्काल समर्थन करने से परहेज किया। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हम अज्ञात रास्तों से गुजरेंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी के नेता एक ऐसी प्रक्रिया बनाने में सक्षम होंगे, जिससे एक उत्कृष्ट उम्मीदवार उभरकर सामने आएगा।’’
डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया
उधर, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से अचानक पीछे हटने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशाना साधा और दावा किया कि ‘‘बाइडन के चिकित्सक समेत उनके इर्द-गिर्द मौजूद सभी लोग जानते थे कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने या राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं।’’ ट्रंप ने यह टिप्पणी तब की है, जब बाइडन (81) ने यह घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हट रहे हैं और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन के कोविड-19 से संक्रमित होने को लेकर संदेह भी जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ‘‘ट्रुथ सोशल’’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तो अब हम कुटिल जो बाइडन से लड़ने के लिए समय और पैसा खर्च करने के लिए मजबूर हैं, बहस में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह चुनाव मैदान से पीछे हट गए। अब हमें सब कुछ फिर से शुरू करना होगा।’’ पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘क्या रिपब्लिकन पार्टी को धोखाधड़ी के लिए मुआवजा नहीं देना चाहिए कि जो बाइडन के चिकित्सक समेत उनके इर्द-गिर्द मौजूद हर व्यक्ति और फर्जी मीडिया यह जानती थी कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने या राष्ट्रपति बनने के समक्ष नहीं है? केवल पूछ रहा हूं।’’ ट्रंप ने कहा कि बाइडन के साथ उनकी बहस का प्रसारण ‘एबीसी न्यूज’ पर सितंबर में होना था। उन्होंने बाइडन को अमेरिका के इतिहास में ‘‘सबसे खराब’’ राष्ट्रपति बताया। ट्रंप ने कहा, ‘‘अब बाइडन इस दौड़ से बाहर निकल गए हैं, मुझे लगता है कि बहस का प्रसारण पक्षपातपूर्ण एबीसी के बजाय ‘फॉक्स न्यूज’ पर होना चाहिए था।’’
एक अन्य पोस्ट में ट्रंप (78) ने कहा, ‘‘क्या किसी को वाकई लगता है कि कुटिल जो बाइडन को कोविड था? नहीं, वह 27 जून को बहस वाली रात के बाद से ही पीछे हटना चाहते थे, जब उन्हें पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जो बाइडन के अंत की दिशा में एक बड़ा क्षण था। जो बाइडन राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। वह हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं।’’ हम आपको बता दें कि बाइडन 17 जुलाई को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें ऐसे अहम वक्त पर प्रचार अभियान रोकना पड़ा था, जब उन पर उनके स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलों के बीच राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने का दबाव बढ़ रहा था।
वहीं, प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष माइक जॉनसन ने राष्ट्रपति बाइडन से पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया। रिपब्लिकन नेता माइक जॉनसन ने कहा, ‘‘अगर जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं, तो वह राष्ट्रपति के रूप में सेवा में बने रहने के योग्य भी नहीं हैं। उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
ट्रंप के प्रचार दल का बयान
इस बीच, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह मजाक की पात्र’’ हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कमला हैरिस भी बाइडन की तरह ही मजाक की पात्र हैं। हैरिस हमारे देश के लोगों के लिए जो बाइडन से भी अधिक अक्षम साबित होंगी।’’ उसने कहा, ‘‘वे एक-दूसरे के पुराने कामों में भागीदार हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। हैरिस को असफल बाइडन प्रशासन और कैलिफोर्निया में अपने उदारवादी एवं अपराध के खिलाफ कमजोर कार्रवाई के रिकॉर्ड का बचाव करना चाहिए।’’ प्रचार अभियान दल ने बाइडन की नीतियों की आलोचना की और राष्ट्रपति को ‘‘बड़ा धोखेबाज और देश के लिए अपमान’’ बताया। उसने आरोप लगाया कि बाइडन एक नेता के रूप में ‘‘कमजोर, दयनीय और अक्षम’’ रहे हैं और उन्होंने अफगानिस्तान में 13 अमेरिकी सैनिकों को मारे जाने की ‘‘अनुमति दी, जिससे एक श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया शुरू हुई और इसी के कारण (रूस के राष्ट्रपति) पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया और हमास आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला किया।’’ प्रचार अभियान दल ने कहा, ‘‘दुनियाभर के नेता हम पर हंस रहे हैं।’’ उसने कहा, ‘‘और इस पूरे कार्यकाल के दौरान कमला हैरिस के साथ-साथ वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक पार्टी का हर नेता चुपचाप बैठा रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया। वे सभी हमारे महान राष्ट्र के विनाश में बाइडन की तरह ही भागीदार हैं और उन सभी को पद से हटा दिया जाना चाहिए।”
इस बार नया क्या होगा?
अब जबकि जो बाइडन 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया है, तो उनकी पार्टी के लिए अंततः नए उम्मीदवार का औपचारिक रूप से चयन करना डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के प्रतिनिधियों पर निर्भर करेगा। देखा जाये तो यह 50 से अधिक वर्षों में पहली बार होगा कि किसी प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार को प्राइमरी और कॉकस की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बाहर चुना जाएगा।