Breaking News

अब कौन सी नई क्रांति लाने जा रहे हैं एलन मस्क, ये Grok-3 क्या बला है?

अब एआई की दुनिया में एलन मस्क तहलका मचाने की तैयारी में हैं। धरती का सबसे स्मार्ट एआई ग्रोक 3 का थर्ड वर्जन सुबह 9.30 बजे लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी खुद मस्क ने दी। मस्क ने बताया कि ये एआई पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई होने वाला है। मस्क ने इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली चैटबॉट बताया है। कहा जा रहा है कि ये चीन में खलबली मचा देगा। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर दावा करते हुए कहा कि वो आज धरती का सबसे फास्ट ग्रोक 3 एआई लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि मार्केट में पहले ही एआई चैटबॉट मौजूद हैं। ऐसे में ग्रोक का तीसरा वर्जन क्या इन प्लेटफॉर्म को टक्कर दे पाएगा? 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk और PM Modi की मुलाकात का असर! Tesla ने भारत में भर्ती शुरू की, इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश का संकेत दिया

क्या खास करेगा?: 

इस एआई के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें टेक्स्ट-टु-विडियो जैसी नई और एडवांस सुविधाएं हो सकती हैं। इससे यह ओपनएआई के जीपीटी-4, गूगल डीपमाइंड के जेमिनी, और Anthropic के क्लाउड जैसे बड़े एआई मॉडल्स को टक्कर दे सकता है।

क्या है मस्क की रणनीति

ग्रोक को पहले एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था और अगर ग्रोक-3 भी इसी तरह आता है, तो एक्स के सब्सक्रिप्शन बढ़ सकते हैं। ग्रोक-3 का लाइव डेमो सबसे बड़ा टेस्ट होगा। अगर यह शानदार प्रदर्शन करता है, तो यह एआई जगत में बड़ा बदलाव ला सकता है। लेकिन अगर यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो मस्क की दावों पर और सवाल खड़े हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 1.82 अरब रुपये…ट्रंप के दोस्त ने अब भारत को दिया कौन सा नया झटका? मोदी के अमेरिका से लौटते ही उठा लिया बड़ा कदम

दुनिया में आएगी क्रांति ?

इस घोषणा के बाद टेक कंपनियों के शेयरों में हलचल देखी जा रही है। निवेशक और टेक एक्सपर्ट यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि ग्रोक-3 वास्तव में एआई की दुनिया में क्रांति ला सकता है या सिर्फ एक और अपग्रेडेड वर्जन होगा। लॉन्चिंग से यह साफ है कि एआई टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है। अगर यह एआई वाकई कुछ नया और अलग करने में सफल होता है, तो बाकी कंपनियों को भी अपनी टेक्नोलॉजी को और तेज़ी से विकसित करना होगा। 

 Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi  

Loading

Back
Messenger