Breaking News

Zuck v Musk fight: कब होगी एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट, X पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

डिजिटल वर्ल्ड की दो बड़ी हस्तियां एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच जंग बढ़ती जा रही है। एलन मस्क ट्विटर के मालिक हैं और मार्क जुकरबर्ग की मेटा कंपनी को चलाते हैं। एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच इन दिनों लगातार जुबानी जंग चल रही है। पिछले सप्ताह थ्रेड्स ऐप के लॉन्च के बाद से ये काफी बढ़ गया है। दोनों ऑनलाइन एक-दूसरे पर तंज कसते रहे हैं। दुनिया के दो दिग्गज हस्तियों के बीच जंग होने वाली है। शुरुआत में तो लगा कि ये मजाक चल रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है और दो अरबपति आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस फाइट की लाइव स्ट्रिमिंग भी की जाएगी। खुद एलन मस्क ने इसका ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें: Japan ने मस्क के X को दी चेतावनी, सरकारी अधिकारियों के फेक अकाउंट पर लगाएं लगाम 

एलन मस्क ने कहा है कि उनका सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (अब X) मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ फाइट का सीधा प्रसारण करेगा। मस्क ने साल की शुरुआत में खुलासा किया था कि वह और जकरबर्ग चैरिटी के लिए एक केज फाइट में भाग लेंगे। उन्होंने सुबह पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि इसे एक्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दोनों जून में लड़ने के लिए सहमत हुए थे। इस बीच, मस्क ने यूजर्स से कहा कि अगर उनके साथ कुछ पोस्ट या लाइक करने की वजह से गलत हुआ हो तो उन्हें जानकारी दें। अगर कोई कंपनी ट्विटर पर गतिविधियों के लिए अपने किसी कर्मचारी के साथ अनुचित बर्ताव करती है तो X (पूर्व में ट्विटर) उस व्यक्ति के लिए पूरा कानूनी खर्च उठाएगा।

इसे भी पढ़ें: Tesla ने की भारत में पैर पसारने की शुरुआत, Apple की तर्ज पर देश में बढ़ाएगी कारोबार

एक यूजर ने ट्विटर पर ही मस्क से कहा कि मार्क जुकरबर्ग को जि जित्यु आता है। इस पर एलन मस्क ने कहा कि वो केज फाइट के लिए तैयार हैं। मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क के इस ट्विट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया और लिखा- लोकेशन भेज दो। इसके जवाब में मस्क ने फाइट के लिए लास वेगस ऑक्टेगन लोकेशन भी बता दी। इस तरह अल्टीमेंट फाइटिंग चैम्पियनशिप के प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने मस्क और जुकरबर्ग की केज फाइट को कंफर्म कर दिया। एलन मस्क का जवाब देते हुए मार्क जकरबर्ग ने बताया है कि वह केज फाइट के लिए तैयार हैं। उन्होंने  26 अगस्त का सजेशन दिया लेकिन अभी तक तारीख कंफर्म नहीं की है। 

Loading

Back
Messenger