प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सरजमीं पर दस्तक दे चुके हैं। अमेरिका के दौरे पर तो पीएम मोदी पहले भी गए हैं। लेकिन उनका ये पहला राजकीय दौरा है। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है। इसलिए ये दोनों देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। न्यूयॉर्क में वो आज शाम 5:30 में योग भी करेंगे। दूसरी बार वो यूएस कांग्रेस को भी संबोधित करने जा रहे हैं। जब अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी पहुंचेंगे तो उस वक्त भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार उन्हें मंच तक लेकर जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी का स्वागत करें लेकिन…भारतवंशी समेत 75 अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडेन को चिट्ठी लिखकर की ये मांग
पीएम मोदी को मंच तक लेकर जाएंगे थानेदार
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता थानेदार संसद में मिशिगन के 13वें ‘कांग्रेसनल जिले’ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में आयोजित राजकीय रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया है। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित किया था।
इसे भी पढ़ें: UN Visit के दौरान PM Modi ने प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब और रॉबर्ट थुरमन से की मुलाकात
कभी करते थे चौकीदारी बन गए सांसद
थानेदार ने अपने जीवन की निजी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं गरीबी में पला-बढ़ा और एक सपने के साथ अमेरिका आया। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैंने अमेरिका को लेकर अपने सपने को पूरा किया। अमेरिका प्रवासियों का देश है, यह अवसरों की भूमि है और यह विविधता हमारे देश को मजबूत बनाती है। उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों के समर्थन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि पिता के रिटायरमेंट के बाद परिवार को मदद करने के लिये 14 साल की उम्र में ही उन्हें कई तरह के काम करने पड़े। पिता की मौत के बाद उन्होंने चौकीदार की भी जॉब की।