अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत में नए राजदूत की नियुक्ति की खबरों पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अफगानिस्तान ने मौजूदा कांसलर कादिर शाह को भारत में चार्ज द अफेयर नियुक्त किया है। लेकिन इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया। भारत में अशरफ गनी सरकार के टाइस में नियुक्त किए राजदूत फरीद मामुन्दजई ने इसका खंडन जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Delhi Afghan Embassy तक पहुँचा सत्ता का संघर्ष, राजदूत ने Taliban के लिए पद छोड़ने से किया इंकार
भारत में अफगान राजदूत, फरीद मामुंडज़े ने दूतावास के कर्मचारी कादिर शाह के बारे में बात की, जिन्होंने दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास में तालिबान द्वारा नए ‘चार्ज डी अफेयर्स’ के रूप में नियुक्त होने का दावा किया था। भारत में अफगान राजदूत फरीद मामुंडजे ने कहा कि तालिबान ने दुनिया भर में 14 अफगान मिशनों पर नियंत्रण कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Taliban ने भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास के लिए की नए राजदूत की नियुक्ति, जानें क्या है वजह?
दुनिया भर में हमारे करीब 50 मिशन थे। किसी भी लोकतांत्रिक सरकार ने तालिबान के राजनयिकों को स्वीकार नहीं किया है। जिन 14 देशों में तालिबान ने अपने राजनयिकों को भेजा, वहां उनके शासन की प्रकृति को लेकर चिंता रही है। फरीद मामुंडजे ने कहा कि पिछले 21 महीनों के दौरान भले ही काबुल में हमारी कोई औपचारिक सरकार नहीं थी, हमारे राजनयिक मिशन ने सुनिश्चित किया कि अफगानिस्तान और भारत के बीच संबंध मजबूत बने रहें और हम इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। रतलब है कि भारत में अफगानिस्तान दूतावास अभी भी राजदूत फरीद मामुन्दजई चलाते हैं, जिसे अशरफ गनी सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था। तालिबान हमले के बाद सरकार चली गई हालांकि तब से दूतावास की स्थिति स्पष्ट नहीं है।