Breaking News

Bangladesh के सांसद की भारत मे किसने कर दी हत्या? गृह मंत्री ने बताया प्री-प्लान मर्डर

पश्चिम बंगाल में हाई प्रोफाइल हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। भारत में पिछले 8 दिनों से लापता बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक अजीम की हत्या बांग्लादेश से आए सुपारी किलर्स ने की है। उनके साथ अजीम को आखिरी बार कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के फ्लैट में जाते हुए देखा गया था। अब पुलिस को उस फ्लैट से कई प्लास्टिक के बैग बरामद हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव टुकड़ों में काट दिया गया और कहीं फेंक दिया गया। पुलिस को यह शक है कि घर कहीं फ्रीजर में शव को रखा गया था और अलग अलग तारीख में शव को ठिकाने लगाया गया। हालांकि पुलिस को अभी तक शव का कोई भी हिस्सा बरामद नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: India के साथ अच्छे संबंधों के बिना Bangladesh का विकास संभव नहीं: Foreign Minister Mahmood

8 दिनों तक बांग्लादेशी संसद की गुमशुदगी एक मिस्त्री बनी हुई थी। अब उनकी हत्या कमिस्ट्री बन गई है। 56 साल के बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को कोलकाता आए थे। वो एक कान से सुन नहीं पाते थे और उसी का इलाज करवाने भारत आए थे। कब कोलकाता में वह अपने मित्र गोपाल विश्वास के घर में रह रहे थे। 13 मई को सांसद डॉक्टर के पास जाने की बात कह कर दोस्त के घर से निकले थे। 13 में की शाम को सांसद ने अपने दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज करके बताया कि वो दिल्ली जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh की वायुसेना का एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों को बचाया गया

15 मई को सांसद अजीम ने अपने दोस्त गोपाल विश्वास को व्हाट्सएप मैसेज किया कि वह दिल्ली पहुंच गए और वीआईपी लोगों के साथ है। इसलिए उन्हें फोन न किया जाए। 17 मई को सांसद अजीम के परिवार ने बांग्लादेश से विश्वास को फोन कर बताया कि अनवारुल का फोन बंद आ रहा है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने फोन की लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक की। कोलकाता में उनके हत्या की खबर आई है। बांग्लादेश के गृह मंत्री ने संसद की हत्या को प्री-प्लान मर्डर बताया है।

Loading

Back
Messenger