Breaking News

कभी कार को बम से उड़ाने की साजिश, कभी भेजा गया बारूदी ड्रोन, आखिर पुतिन को कौन मारना चाहता है?

एक केजीबी का जासूस जो देखते ही देखते रूस का लाइफटाइम राष्ट्रपति बन गया। कुछ लोग पुतिन को रूस का जार भी कहते हैं। रूस की संस्कृति में जार उस नेता या राजा को कहते हैं जो अपने विरोधियों को समाप्त कर देता है। लेकिन जनता उसे अपना पूरा समर्थन देती है। लेकिन पुतिन को मारने की कोशिशें भी लगातार होती रहती हैं। कभी उनके कार को बम से उड़ाने की साजिश रची जाती है तो कभी राष्ट्रपति भवन पर बारूदी ड्रोन भेजे जाते हैं। लेकिन इन हमलों से न सिर्फ पुतिन बचते नजर आए हैं बल्कि और भी आक्रमक और मुखर होकर सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: Victory Day: 9 मई को क्या बड़ा करने वाला है रूस? फ्रंटलाइन पर सेना हाई अलर्ट पर

दो ड्रोन को मार गिराया गया 

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन के क्रेमलिन स्थित आवास पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है। हालांकि हमले के वक्त पुतिन अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। रूस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर बीती रात दो ड्रोन हमले किए गए। रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। रूस का कहना है कि उन्होंने यूक्रेन की ओर से किए गए दो ड्रोन को मार गिराया है। मॉस्को में ड्रोन के उड़ान पर बैन लगा दिया गया है। रूसी मीडिया के हवाले से खबर सामने आई है कि पुतिन घर में बने बंकर से काम करेंगे।

यूक्रेन ने दावे को किया खारिज

अनमैन्ड वेपन से इस्तेमाल किया गया है। क्रेमलिन की तरफ से कहा गया है कि रूस इसका प्रतिउत्तर जरूर देगा।  वहीं यूक्रेन ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है कि हमें रूस पर हमले की कोई जानकारी नहीं है। हम दूसरों पर हमला नहीं करते।  

कार में बम विस्फोट

 सितंबर 2022 में भी पुतिन पर हमले की साजिश हुई थी। यूरोवीकली की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन की कार के आगे के पहिये में जोरदार धमाका हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया था पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ। उनकी हत्या के प्रयास में सुरक्षाकर्मियों द्वारा कई गिरफ्तारियां की गई। यूरोवीकली के अनुसार पुतिन के निवास के रास्ते में, कुछ किलोमीटर दूरी पर पहली एस्कॉर्ट कार को एक एम्बुलेंस द्वारा ब्लॉक कर दिया गया और दूसरी एस्कॉर्ट कार बिना रुके अचानक बाधा के कारण इधर-उधर चली गई। इसके बाद पुतिन की कार में, बाएं सामने के पहिये से तेज धमाके की आवाज आई और उसके बाद धुआं निकला। हालांकि, हमले के बावजूद, पुतिन सही बाहर निकाले गए और अपने आवास पर पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: Putin Assassination News: पुतिन पर यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, रूस का बड़ा दावा

पुतिन के दोस्त की बेटी की मौत 

अगस्त के महीने में  एक कार बम विस्फोट में पुतिन के एक दोस्त की बेटी की मौत हो गई थी। पुतिन के युद्ध के मास्टरमाइंड अलेक्जेंडर डुगिन की बेची दरिया दुगिना की मृत्यु मौके पर ही हो गई जबकि उनके पिता विस्फोट में बाल बाल बचे।  

 

 

Loading

Back
Messenger