Breaking News

आपस में ही क्यों भिड़ गए ट्रंप के 2 सिपहसालाहर? क्या है स्टारगेट लॉन्च का पूरा मामला

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को अहमियत और हिमांड बढ़ती जा रही प्रदर्शन है। इस देखते हुए पहले से ही एआई में अग्रणी अमेरिका ने अपनी लीडरशिप कायम रखने के लिए 43 लाख करोड़ रुपए का महत्वकांक्षी स्टारगेट प्रोजेक्ट शुरू किया है। यह प्रोजेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से कई महीने पहले ही शुरू हो गया था। पोषणा की गई थी कि 100 अरब डॉलर (करीब 8.6 लाख करोड़ रुपए) का निवेश तुरंत किया जाएगा। बाकी रकम चार वर्षों में लगाई जाएगी, इससे लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।

इसे भी पढ़ें: डेढ़ लाख DRI कर्मचारियों को ट्रंप ने छुट्टी पर भेजा, सभी संघीय दफ्तर किए बंद

मस्क क्यों ऑल्टमैन से भिड़े
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित ‘स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर’ परियोजना को लेकर एलन मस्क ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन से भिड़ गए हैं। ट्रंप ने ओरेकल और सॉफ्टबैंक के साथ ओपनएआई की नयी साझेदारी के माध्यम से 500 बिलियन डॉलर तक के निवेश वाले एक संयुक्त उद्यम की स्थापना को लेकर बात की थी। स्टारगेट नामक इस नयी परियोजना के तहत,तेजी से विकसित हो रही एआई प्रौद्योगिकी के विस्तृत विकास के लिए आवश्यक डेटा केंद्रों और बिजली उत्पादन का निर्माण शुरू किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई थी खरी-खोटी, अब दुनियाभर में हो रही है चर्चा, ट्रंप ने भी हो गए नाराज

ऑल्टमैन ने परियोजना को देश के लिए अच्छा बताया
मस्क ने परियोजना की घोषणा के कुछ घंटों बाद इसके निवेश के मूल्य पर सवाल उठाया। मस्क ने एक्स पर लिखा उनके पास पैसा नहीं है। सॉफ्टबैंक के पास 10 अरब डॉलर से भी कम धनराशि है। मुझे इस बारे में अच्छे स्रोत से जानकारी मिली है। ऑल्टमैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मस्क गलत हैं, और आप यह बात अच्छी तरह जानते हैं। ऑल्टमैन ने लिखा, यह (स्टारगेट परियोजना) देश के लिए बहुत अच्छी है। मुझे पता है कि जो देश के लिए अच्छा है, वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए इष्टतम नहीं होता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपकी नई भूमिका में आप ज्यादातर (अमेरिका को) आगे रखेंगे।

Loading

Back
Messenger