Breaking News

Dawood Ibrahim को बाबरी विध्वंस के बाद औरतों ने क्यों भेजी थीं चूड़ियां, जिसके बाद बम धमाकों से दहल उठी थी मुंबई

क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है या वो मर चुका है? दाऊद इब्राहिम को ‘जहर’ दिए जाने और ‘गंभीर हालत’ में पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने की अपुष्ट खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया काफी बिजी हो गया है। हालांकि ये कोई पहली दफा नहीं है कि दाऊद इब्राहिम के गंभीर होने या मारे जाने की अपुष्ट खबरें प्रसारित की गई हैं। अगर ऐसी खबरों पर गौर किया जाए तो भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी कई बार मर चुका होता। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि दाऊद को दो दिन पहले गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि उन्हें अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वो अपने फ्लोर पर एकमात्र मरीज हैं और केवल शीर्ष अस्पताल अधिकारी और उनके करीबी परिवार के सदस्य ही उन तक पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम के कारण बढ़ गई पू्र्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की मुश्किल, घर में होना पड़ा नजरबंद

1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पिछले कई सालों से रहस्य के घेरे में है। भारत ने कहा है कि उसके पास इस बात के अकाट्य सबूत हैं कि दाऊद कराची में है। इससे पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन को कोविड-19 हुआ था या उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई, उसके गिरोह ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया और दावा किया कि उनका बॉस जीवित और ठीक है। सोशल मीडिया पर बार-बार उनकी मौत की अफवाहों का दौर निराधार साबित हुआ है।
मुस्लिम महिलाओं ने दाऊद को भेजी चूड़ियां 
राकेश मारिया की किताब “लेट मी से नाऊ” के अनुसार 1992 के बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद मुंबई के कुछ मुस्लिम इसका बदला लेना चाहते थे। जिसके लिए दुबई में बैठे अंडरवल्ड डॉन दाऊद से मदद मांगी गई। पहले तो दाऊद ने साफ मना कर दिया। लेकिन कहा जाता है कि कुछ मुस्लिम महिलाओं ने दाऊद को चूड़ियां लानत के तौर पर भेजी। ये बात दाऊद को लग गई और उसने टाइगर मेमन और मोहम्मद दौसा के साथ मिलकर मुंबई को दहलाने की प्लानिंग रच डाली। 

इसे भी पढ़ें: Dawood Ibrahim Hospitalized | दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, कड़ी सुरक्षा में हो रहा है डॉन का इलाज: सूत्र

मुंबई में 12 जगह हुए धमाके
12 मार्च 1993, शुक्रवार का दिन उस वक्त मुंबई शहर बॉम्बे के नाम से जाना जाता था। हवा में कुछ तल्खी पहले से थी क्योंकि 3 महीने पहले इस शहर ने दंगे का दंश झेला था। दोपहर के 1:30 हो रहे थे। शहर में 12 अलग-अलग जगह पर बम धमाके हुए। अपराधियों ने सहार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी हैंड ग्रेनेड फेंके। मुंबई शहर ने ऐसा कत्लेआम फिल्मों में भी नहीं देखा था। मरने वाले थे 257 और घायलों की संख्या 713 थी।
दुनिया के सबसे वांछित भगोड़ों में शामिल दाऊद
दाऊद इब्राहिम एक संगठित अपराध सिंडिकेट चलाता है, जिसे अनौपचारिक रूप से डी-कंपनी कहा जाता है – जिसे उसने 1970 के दशक में मुंबई में स्थापित किया था। उसकी आपराधिक गतिविधियों में हत्या, जबरन वसूली, लक्षित हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद शामिल हैं। भारत और अमेरिका ने 2003 से दाऊद इब्राहिम को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। 1993 के मुंबई हमलों में उसकी संदिग्ध संलिप्तता के कारण उसे पकड़ने के लिए जानकारी देने के लिए अमेरिका द्वारा 25 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा की गई है। 2011 में उन्हें एफबीआई की द वर्ल्ड्स 10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में तीसरे नंबर पर सूचीबद्ध किया गया था। दुनिया में सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों में से एक होने के बावजूद, दाऊद इब्राहिम दशकों से पकड़ से बचने में कामयाब रहा है।

Loading

Back
Messenger