Breaking News

हत्या के मामले में क्यों फंसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जाना पड़ेगा जेल? जानिए वजह

अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। अमेरिकी कैपिटल पुलिस अदिकारी की मौत को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी के परिवार ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। 6 जनवरी 2021 के दंगों के एक दिन बाद अमेरिकी पुलिस अधिकारी के परिवार ने 7 जनवरी को ट्रंप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अमेरिकी पुलिस अधिकारी की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को उस दिन हिंसा के लिए उकसाया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में संसद के अध्यक्ष बनने के बेहद करीब पहुंचे Republican नेता केविन मैक्कार्थी

पुलिस अधिकारी ब्रायन सिकनिक के परिवार की ओर से से ट्रम्प के खिलाफ वाशिंगटन में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था। बताया गया कि 7 जनवरी को स्ट्रोक की वजह से 42 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी। परिवार का आरोप है कि ट्रंप ने जानबूझकर भीड़ को उकसाया था और हमले का विरोध करने वालों पर अटैक करने के लिए भीड़ को गाइड किया था। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि हिंसा की वजह से पुलिस अधिकारी को चोटें आई और उसकी जान चली गई। हालांकि एक चिकित्सा परीक्षक ने कहा कि यूएस कैपिटल पर हमले के दौरान सिकनिक को कोई चोट नहीं आई थी। सिकनिक की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी, लेकिन 6 जनवरी की हिंसक घटनाओं ने उनके हालाक के लिए एक भूमिका निभाई हो इस बात की संभावना थी। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने 2022 में मानवीय सहायता के रूप में पाकिस्तान को छह करोड़ डॉलर प्रदान किए

बता दें कि साल 2021 में जनवरी में बाइडन को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति बनाने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था। कई वैश्विक नेताओं ने इसे दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के इतिहास में ‘काला दिन’ करार दिया था।  

Loading

Back
Messenger