20 जनवरी को जेडी वेंस के उपराष्ट्रपति पद की शपथ के साथ उषा वेंस अमेरिका में पहली भारतीय मूल की सेकेंड लेडी बन गई हैं। लेकिन इन ऐतिहासिक पल के साथ ही उनके धर्म और पहचान पर ऑनलाइन नफरत क अजीब माहौल भी देखने को मिला। उषा वेंस कौन हैं ये तो लोग लगातार जानना चाहते हैं। उषा वेंस किस धर्म से संबंधित हैं, इसके बारे में लोग लगातार सर्च कर रहे हैं। आपोक बता दें कि उषा वेंस एक हिंदू परिवार से आती हैं। उषा और वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी और 2014 में केंटकी में उन्होंने विवाह कर लिया। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार यह विवाह समारोह हिंदू पुजारी की मौजूदगी में हुआ था। वेंस दंपति के तीन बच्चे हैं: बेटा इवान और विवेक, तथा एक बेटी जिसका नाम मीराबेल है।
इसे भी पढ़ें: Trump प्रशासन की कार्रवाई के बीच आप्रवासियों के समर्थन में उतरे डेमोक्रेटिक पार्टी शासित राज्य
उषा वेंस के बारे में नफरत फैलाने वाले की भी कमी नहीं है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके धर्म को लेकर अभ्रद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया ट्रैजिक, मैंने सोचा था वेंस एक क्रिश्चियन हैं? ऐसे में यूजर ने लिखा कि क्राइस्ट इज किंग, नॉट सम इंडियन आयडल। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये तक पूछ लिया कि क्या व्हाइट हाउस में गाय भी आएगी। इस तरह की टिप्पणियां न केवल हिंदू धर्म बल्कि भारतीय संस्कृति के प्रति भी असहिष्णुता को उजागर करती है।
इसे भी पढ़ें: इजराइल को 2,000 पाउंड बम की आपूर्ति पर बाइडन की लगाई रोक ट्रंप ने हटाई
ट्रंप ने बांधे तारीफों के पुल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस बेहद बुद्धिमान हैं और वह उन्हें ही उप राष्ट्रपति चुनते लेकिन उत्तराधिकारी का चुनाव अलग प्रकार से किया जाता है। ट्रंप ने कहा कि मैं जेडी को काफी समय से जानता हूं। मैंने ओहायो में उनका समर्थन किया था। वह बेहतरीन सांसद रहे और बहुत ही होशियार थे, लेकिन उनसे ज़्यादा होशियार उनकी पत्नी हैं। ट्रंप के ये कहने पर हॉल ठहाकों से गूंज उठा। ट्रंप ने फिर जेडी की ओर देखा और कहा कि मैं उन्हें चुनता लेकिन उत्तराधिकार का नियम इस प्रकार से काम नहीं करता।