Breaking News

Russia-Ukraine युद्धविराम की स्क्रिप्ट भारत में लिखी जाएगी? तुलसी के दिल्ली दौरे पर क्या खास होने वाला है

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डॉयरेक्टर तुलसी गबार्ड जल्द ही भारत आएंगी। तुलसी गबार्ड इंडो पेसेफिक दौरे पर रवाना हुई हैं। जापान, थाईलैंड के बाद उनका भारत दौरा होगा। गबार्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की कि वो जापान, थाईलैंड और भारत की यात्रा कर रही हैं और अमेरिका लौटते समय फ्रांस भी जाएंगी। तुलसी गबार्ड ने अपने इस दौरे की शुरुआत प्रशांत महासागर में मौजूद अमेरिकी द्वीप हवाई की राजधानी होनूलुलू से की। जहां उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी के लोगों से मुलाकात की। तुलसी गबार्ड का भारत दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब पहले से ही अमेरिका और चीन में माहौल बिगड़ता दिखाई दे रहा। जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक वो रायसीना सम्मेलन में भाग लेंगी और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से मिलेंगी। चर्चा का केंद्र बिंदु, साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर होगा। गबार्ड के दौरे में थाईलैंड, जापान और फ्रांस में रूकना शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: आपकी कारों की जरूरत नहीं… कनाडा के इस शहर ने US को दी 15 लाख लोगों की बिजली काटने की चेतावनी, तो आया ट्रंप का ये रिएक्शन

ट्रंप प्रशासन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम के लिए दबाव बना रहा है। कीव सरकार पर युद्ध समाप्त करने के लिए रियायतें देने का दबान बना रहा है। रायसीना सम्मेलन में अक्सर रूस के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल होते हैं। ऐसे में गबार्ड रूसी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकती हैं। आपको बता दें कि ये तुलसी गबार्ड की दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है। एक महीने पहले ही वो म्युनिक सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: टैरिफ कटौती के लिए भारत तैयार…ट्रंप के दावे की मोदी सरकार ने खोल दी पोल

ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में आठवीं सीनेट-पुष्टि और पहली महिला लड़ाकू अनुभवी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह गबार्ड की भारत की पहली यात्रा होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका की यात्रा के दौरान गबार्ड ने फरवरी की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। वह 12 फरवरी को राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में मोदी से मिलने वाली पहली अमेरिकी अधिकारी थीं। यह मुलाकातभारतीय नेता के अमेरिकी राजधानी पहुंचने के कुछ ही समय बाद हुई थी। गबार्ड से मुलाकात के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं। 

Loading

Back
Messenger