Breaking News

शी ने बाइडन को बीआरआई में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी पसंदीदा वैश्विक पहल बीआरआई में शामिल होनेके लिए आमंत्रित किया है।
चिनफिंग ने साथ ही वाशिंगटन समर्थित बहुपक्षीय सहयोग की दिशा में की गयी पहलों में शामिल होने के लिए अपनी तत्परता भी व्यक्त की।

चिनफिंग द्वारा 2015 में शुरू की गई बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत चीन अब तक एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है। चीन की इस योजना की अमेरिका और भारत समेत कई देशों ने आलोचना की है।

श्रीलंका और पाकिस्तान सहित कई देश चीन की इस योजना के सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं और ये सभी देश बढ़ते कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं।
अमेरिका, भारत और यूरोपीय संघ के कई देश बीआरआई का हिस्सा नहीं हैं।

Loading

Back
Messenger