Breaking News

India Pakistan Terrorism: तुम तो जवाब के लायक भी नहीं, भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर फटकार लगाई है। भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह बताया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखने की सलाह दी है। यूएन में भारत के प्रतिनिधि प्रतीक माथुर ने कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश पहले अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखे। प्रतीक माथुर ने कहा कि मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि भारत इस बार पाकिस्तान के शरारती उकसावों का जवाब नहीं देगा। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के छह आतंकवादी मारे गए, लंबे समय से थी तलाश

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि को हमारी सलाह है कि अतीत में हमाने कई बार आरओआर  का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को शरण देने का काम करता है। । हमारी पाकिस्तान के प्रतिनिधि को सलाह है कि ‘उत्तर के अधिकार’ के तहत हमारे द्वारा अतीत में दिए कई जवाबों को देखें।’’ 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के साथ लगे महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग को फिर से खोला

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान के दौरान अपनी बात करते हुए जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया, जिसके बाद माथुर ने ‘उत्तर देने के अधिकार’ का इस्तेमाल किया। माथुर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जिसका आतंकवादियों को पनाह देने का पुराना रिकॉर्ड रहा है और वह बेधड़क ऐसा करता है। दो दिन की गहन वार्ता के बाद हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि शांति के मार्ग पर चलकर ही संघर्ष की स्थिति से निपटा जा सकता है। ऐसे में यह गलत समय पर की गई बात है। 

Loading

Back
Messenger