Breaking News

Zakir Naik ने इस्लामाबाद से गाजा के लोगों को दिया ऐसा संदेश, सुनकर पाकिस्तान को भी लेबनान बना देगा इजरायल

जब से हमास और इजरायल के बीच जंग चल रही है, तब से जाकिर नाईक मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। वो लगातार विवादित बयान दे रहा है। पाकिस्तान में ही बैठकर जाकिर नाईक गोमांश और साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला भारत का भगोड़ा जाकिर नाईक इन दिनों पाकिस्तान में है और वहां से लगातार जहरीले बयान दे रहा है। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक ने फिर से इजरायल हमास युद्द को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। नाईक ने कहा कि गाजा के लोग इजरायल के खिलाफ जिहाद को जारी रखे हुए हैं। जाकिर नाईक ने कहा कि इजरायल के साथ सभी देशों को व्यापार बंद कर देने चाहिए। इस दौरान जाकिर ने साधु संतों को लेकर भी जहरीला बयान दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Big Clash On Nasrallah Death: हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर जल उठा पूरा पाकिस्तान, अमेरिकी दूतावास की ओर हिंसक भीड़…

सोमवार को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर जाकिर नाईक के पहुंचने पर धार्मिक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसका स्वागत किया। जाकिर नाईक को पाकिस्तान सरकार ने न्यौता दिया था। पाकिस्तान दौरे पर जाकिर नाईक करांची और लाहौर जैसे प्रमुख शहरों में इस्लामिक लेक्चर देगा। पाकिस्तान पहुंचने के बाद जाकिर ने गाजा के नागरिकों की प्रशंसा की है। जाकिर नाईक ने कहा कि गाजा के लोग इजरायल के खिलाफ अपने जिहाद को जारी रखें और अपनी पवित्र मस्जिद अल अक्सा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों ने पहली बार किया अपने मत का प्रयोग, बताया पीएम का दिया उपहार, नाच-गाकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

जाकिर नाइक अपने भड़काऊ भाषणों के लिए जाना जाता है और वर्तमान में 2016 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत भारत सरकार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा वांछित है। उन पर अपने नफरत भरे भाषण से लोगों को भड़काने का भी आरोप है। नाइक पीसटीवी नाम से एक चैनल चलाता है, जो अपनी विवादास्पद प्रकृति के कारण पूरे भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में प्रतिबंधित है और इसके कारण उसे कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में भी प्रवेश से वंचित कर दिया गया है। 

Loading

Back
Messenger