Breaking News

यूक्रेन के युद्ध जीतने पर Putin को अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत का सामना करना पड़ेगा : Zelensky

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन के युद्ध जीतने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत का सामना करना पड़ेगा।
इससे पहले जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) का दौरा किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ‘‘यूक्रेन को न्याय के बिना शांति नहीं’’ शीर्षक वाले अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ‘‘इन आपराधिक कार्रवाइयों के लिए यहीं अंतरराष्ट्रीय कानून की राजधानी में सजा पाने के हकदार हैं।’’
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि यूक्रेन की जीत के बाद हम ऐसा होता हुआ देखेंगे। हम जरूर जीतेंगे।’’

आईसीसी ने यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
जेलेंस्की के दौरे से एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर क्रेमलिन पर हमले का आरोप लगाया था।
हालांकि, जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर हमले के रूस के दावे का खंडन किया है। रूस ने दावा किया था कि उसने बुधवार तड़के क्रेमलिन पर यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के दावे का खंडन करते हुए कहा, ‘‘हमने पुतिन या रूस पर हमला नहीं किया। हमने मामले को आईसीसी पर छोड़ दिया है।’’

रूस ने यह दावा भी किया कि यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति पुतिन की हत्या का असफल प्रयास किया गया जो “आतंकवादी” कृत्य था।
उधर, पुतिन के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कथित हमले के पीछे अमेरिका का हाथ है।
प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया, ‘‘क्रेमलिन अच्छी तरह से जानता है कि इस तरह के कार्यों और आतंकवादी हमलों पर निर्णय कीव में नहीं, बल्कि वाशिंगटन में किया जाता है।’’

आईसीसी के न्यायाधीशों ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उनके पास इस बात को ‘‘मानने का उचित आधार’’ है कि पुतिन और बाल अधिकारों के रूसी आयुक्त यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूस में बच्चों के गैर कानूनी स्थानांतरण के लिए जिम्मेदार हैं।
माना जा रहा है कि द हेग में पुतिन के खिलाफ मुकदमे की संभावना बहुत कम है। अदालत के पास अपने वारंट के पालन के लिए पुलिस बल नहीं है और रूस के राष्ट्रपति के आईसीसी के 123 सदस्य देशों में से किसी भी देश की यात्रा करने की संभावना नहीं है, जो आईसीसी नियमों के तहत चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं।

इस बीच, यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि बृहस्पतिवार को तीन रूसी ड्रोन ने ओडेशा शहर को निशाना बनाया।
सेना ने यह भी दावा किया कि पिछले चार दिन में तीन बार कीव पर हवाई हमले का प्रयास किया गया।
यूक्रेन की वायु सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में रूसी सेना द्वारा भेजे गए कुल 24 ड्रोन में से 18 को नष्ट कर दिया। ड्रोन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Loading

Back
Messenger