Breaking News

Kim Jong के सैनिकों को जेलेंस्की ने बनाया बंधक, पुतिन के सामने रखी ये डिमांड

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि सैनिकों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ लिया है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि सैनिकों को 9 जनवरी को पकड़ा गया था। जेलेंस्की ने कहा कि यह हमारे राज्य के खिलाफ रूसी युद्ध में उत्तर कोरिया की भागीदारी का अकाट्य सबूत है। सुरक्षा सेवा ने कहा कि पकड़े गए सैनिकों को तब से कीव में रखा जा रहा है और उन्हें जिनेवा कन्वेंशन के अनुसार सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Trump के मीटिंग वाले प्लान पर आया रूस का रिएक्शन, पुतिन बोले- स्वागत है

एजेंसी ने दावा किया कि पकड़े गए सैनिकों में से एक के पास रूस के तुवा गणराज्य में पंजीकरण के साथ किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी रूसी शैली का सैन्य आईडी कार्ड था। स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें कुर्स्क में एक सैनिक को पकड़ने का दावा किया गया है। स्टोरीफुल ने फुटेज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। एएफपी को दिए एक बयान में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने कहा कि उसने पुष्टि की है कि यूक्रेनी सेना ने 9 जनवरी को रूस के कुर्स्क युद्धक्षेत्र में दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ लिया था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का ‘ग्रेटर अमेरिका’ प्लान, USSR के अतीत के पन्नों को जोड़ते पुतिन, खुद को अखंड बनाने की कोशिश में लगी दुनिया के बीच भारत कहां खड़ा

जेलेंस्की ने टेलीग्राम’ पर कहा कि हमारे सैनिकों ने कुर्स्क में उत्तर कोरिया के दो सैनिकों को पकड़ा है। ये दोनों ऐसे सैनिक हैं जो घायल तो हो गये, लेकिन उनकी जान बच गयी। उन्हें कीव लाया गया है और यूक्रेन की सुरक्षा सेवाएं उनसे बात कर रही है।’’ उन्होंने एक कमरे में बैठे इन दोनों सैनिकों की तस्वीरें साझा की। उन्होंने कहा कि कुर्स्क में लड़ रहे रूसी सैन्य बल और उत्तर कोरियाई सैन्यबल ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी की बात को छिपाने की कोशिश की है और इसके तहत वे रणभूमि में घायल अपने साथियों को मार भी डालते हैं, ताकि यूक्रेनी सेना उसे पकड़ न ले और उससे पूछताछ न करे।

Loading

Back
Messenger